हरदोई: दबंगों ने धारदार हथियार से काटा युवक का कान, रिपोर्ट दर्ज
By Amrit Vichar
On

हरदोई। मामा के घर आए एक युवक का दबंगों ने धारदार हथियार से कान काट लिया। जानकारी के अनुसार थाना शाहाबाद के ग्राम झोथूपुर अपने ननिहाल आए संजीव पुत्र महावीर का गांव के ही दबंग हरशरण व उसके पुत्र सौरभ ने धारदार हथियार से कान काट लिया। घटना के संबंध में पता चला है कि …
हरदोई। मामा के घर आए एक युवक का दबंगों ने धारदार हथियार से कान काट लिया। जानकारी के अनुसार थाना शाहाबाद के ग्राम झोथूपुर अपने ननिहाल आए संजीव पुत्र महावीर का गांव के ही दबंग हरशरण व उसके पुत्र सौरभ ने धारदार हथियार से कान काट लिया।
घटना के संबंध में पता चला है कि उक्त दबंग पिता-पुत्र का संजीव के मामा से झगड़ा हो रहा था। वह झगड़े को शांत कराने लगा इस पर दबंगों ने धारदार हथियार से उसका भी कान काट लिया घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।