पीलीभीत: नशेड़ी पति ने गड़ासे से पत्नी काे गला रेतकर मार डाला

पीलीभीत: नशेड़ी पति ने गड़ासे से पत्नी काे गला रेतकर मार डाला

बीसलपुर, अमृत विचार। आए दिन के गृह क्लेश के बाद नशेड़ी पति ने पत्नी की गड़ासे से गला रेतकर हत्या कर दी। बच्चों के पूछने पर पहले वह घटना को छिपाने में लगा रहा। मगर, जब लहूलुहान शव बच्चों ने कमरे में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर महिला के मायके …

बीसलपुर, अमृत विचार। आए दिन के गृह क्लेश के बाद नशेड़ी पति ने पत्नी की गड़ासे से गला रेतकर हत्या कर दी। बच्चों के पूछने पर पहले वह घटना को छिपाने में लगा रहा। मगर, जब लहूलुहान शव बच्चों ने कमरे में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले भी पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी गई। साले की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गड़ासा बरामद कर पुलिस ने पति को भी हिरासत में ले लिया है।

घटना कोतवाली क्षेत्र के अमृता खास गांव में हुई। गांव की निवासी लीलावती का अपने पति ज्ञानेंद्र गंगवार से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। झगड़े की वजह पति के शक करने और शराब की लत थी। पत्नी अक्सर पति के शराब पीने का विरोध करती थी। उसके बाद वह हमलावर हो जाता था। सोमवार रात को ज्ञानेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और झगड़ा फसाद किया। देर रात ज्ञानेंद्र पत्नी को कमरे में ले गया। वहां पर गड़ासे से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

बच्चों ने मां के बारे में पूछा तो उसने पहले बहाना बनाकर टालमटोल का प्रयास किया।मगर, बाद में बच्चों की नजर कमरे में पड़े मां के शव पर पड़ गई। जिसके बाद हत्या का शोर मच गया। मायके वाले भी आ गए। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।शव के पास ही गड़ासा भी पड़ा मिल गया। उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मंगलवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के भाई बरखेड़ा क्षेत्र के गांव डंडिया भगत निवासी पवन कुमार की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

महिला की हत्या के मामले में उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई कराई जा रही है।- नरेश चंद्र त्यागी, बीसलपुर कोतवाल

ताजा समाचार

Ayodhya News : अजहर एवं प्रीती ने ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
bihar diwas 2025 : बिहार का ऐसा राजा, जिसे दहेज में मिले पडोसी देश 
वन्यजीव की दस्तक : अमराई गांव में दिखा हिंसक जानवर, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग 
संभल हिंसा : 'जेल में बंद जफर अली की जान को खतरा, पुलिस बदतमीजी के साथ पेश आ रही', जामा मस्जिद सदर के परिजनों ने लगाए आरोप
लखीमपुर खीरी: लूट और फायरिंग करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिशन 2027 : बीजेपी और सपा के दलित और ओबीसी वोटबैंक पर बसपा सुप्रीमो की नजर, कहा-सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना अच्छे दिन' लाने का एकमात्र विकल्प है