लखीमपुर खीरी: भीषण आग ने निगल लिए 32 घर...खाने को तिनका तक नहीं बचा

जम्हौरा गौढ़ी में आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख

लखीमपुर खीरी: भीषण आग ने निगल लिए 32 घर...खाने को तिनका तक नहीं बचा

निघासन, अमृत विचार। थाना पढुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझरा पूरब के गांव जम्हौरा गौढ़ी में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। आग से 32 घर और उनमें रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित परिवार वालों के खाने के लिए भी तिनका तक नहीं बचा। एसडीएम निघासन राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे। शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन अग्निपीड़ितों को दिया।
 
आग दोपहर करीब एक बजे लगी। गांव के अधिकतर ग्रामीण अपने परिवार वालों के साथ खेतों में काम कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात कारणों के चलते गांव में आग लग गई। इससे गांव में चीख पुकार मच गई। धुआ और उठी लपटों को देखकर जो जैसे था। वैसे ही अपने घरों की तरफ दौड़ पड़ा।

आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण जब तक बचाव कार्य शुरू करते। इससे पहले ही उठती लपटों ने एक-एक कर 32 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग और तेज धूप होने के कारण ग्रामीण अपने जलते घरों के आसपास भी नहीं भटक सके। 

देखते ही देखते संतोष, प्रेम चंद, मधुवन, रमाकांत, मेवालाल, हेमराज, रोहित, अंगद, केशवराम, राममोहन, मनोहर, रामकुमार, संजय, सुशील, बैजनाथ, राममूर्ति, पूरन, गुड्डू, बेंचेलाल, नीरज समेत 32 घरों में रखा अनाज, राशन, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, तख्त आदि सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुआ। 

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। सूचना पर एसडीएम निघासन राजीव निगम, तहसीलदार भीमचंद, प्रभारी निरीक्षक पढुआ पुष्पराज कुशवाहा मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम नुकसान का आकलन कर रही है। एसडीएम ने बताया कि आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है। अग्निपीड़ितों को शीघ्र ही सरकारी मदद दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला का गला दबाकर बदमाशों ने लूटे सोने के कुंडल और माला

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Kanpur: बच्चों को बताए यातायात नियम, ट्रैफिक उपनिरीक्षक बोले-ओवरस्पीड से बचें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न चलाएं गाड़ी
पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी ने तीनों सेनाओं को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
लखीमपुर खीरी: पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध...नकदी और अनाज लेकर चंपत
कल पूरी होगी राशन कार्ड ई केवाईसी की मियाद, विभागीय प्रयास जारी, तारीख बढ़ने की उम्मीद
Kanpur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- आर्थिक रूप से था परेशान, काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था