मुरादाबाद : डेंगू का कहर जारी, 14 और मरीज मिले

मुरादाबाद : डेंगू का कहर जारी, 14 और मरीज मिले

मुरादाबाद। जिले में डेंगू और बुखार का कहर जारी है। मंगलवार को भी जिले में 14 लोगों में एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 121 पहुंच गई। गक्खरपुर में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी दस नए रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसमें पांच महिला, दो …

मुरादाबाद। जिले में डेंगू और बुखार का कहर जारी है। मंगलवार को भी जिले में 14 लोगों में एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 121 पहुंच गई। गक्खरपुर में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी दस नए रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसमें पांच महिला, दो बच्चे और तीन पुरुष  शामिल हैं। गक्खरपुर गांव में अब तक 69 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।

गक्खरपुर के अलावा डिलारी गांव में एक 35 वर्षीया महिला भी डेंगू पॉजिटिव पाई गई। जबकि शहरी क्षेत्र में तीन विकास नगर, पीतल नगरी और रामगंगा विहार कालोनी में दो महिला और एक पुरुष डेंगू के मरीज निकले। गक्खरपुर के 17 डेंगू मरीज डिलारी सीएचसी पर भर्ती कर दिया गया। डिलारी सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डां. विशाल दिवाकर ने बताया कि सीएचसी पर गक्खरपुर गांव के 17 डेंगू रोगी हैं।

डिप्टी सीएमओ जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में14 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं। इसमें दस गक्खरपुर के हैं। जिले के विभिन्न अस्पताल में 4722 मरीज देखे गए, जिसमें 274 बुखार के रोगी हैं।