बरेली: डाक्टरों के दुर्व्यवहार का आशाओं ने सीएमएस को सौंपा शिकायती पत्र

बरेली, अमृत विचार। आशा एसोसिएशन ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों, नर्स और अन्य स्टाफ पर आशाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आशाओं ने इस मामले की लिखित शिकायत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डा. अलका शर्मा से की। आशाओं ने उपाध्यक्ष शिववती साहू के नेतृत्व में सीएमएस को ज्ञापन सौंपा। …
बरेली, अमृत विचार। आशा एसोसिएशन ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों, नर्स और अन्य स्टाफ पर आशाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आशाओं ने इस मामले की लिखित शिकायत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डा. अलका शर्मा से की। आशाओं ने उपाध्यक्ष शिववती साहू के नेतृत्व में सीएमएस को ज्ञापन सौंपा।
बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टर तथा नर्स और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आशाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। विरोध करने पर आशाओं के साथ धक्का मुक्की तक की जाती है। आरोप है कि जिला महिला अस्पताल में चिकित्साधिकारियों ने नियम बनाया है कि मरीज के साथ कोई आशा अंदर नहीं जा सकती। इसकी आड़ में उन्हें अस्पताल से खदेड़कर बाहर निकाल दिया जाता है। यही नहीं ओपीडी तक में भी मरीज के साथ नहीं जाने दिया जाता।
वहीं मरीज कहते हैं कि आशा प्रसव के दौरान उनके साथ नहीं रहती तो वे अस्पताल नहीं जाएंगे। आरोप है कि जिला महिला अस्पताल में पैसे मांगे जाते हैं। वहीं डाक्टर स्वयं ही प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराने के लिए कहती हैं। वहीं नसबंदी कराने के लिए उनको टहला दिया जाता है। आशाओं ने सीएमएस से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।