लखीमपुर हिंसा: पत्रकार की मौत पर हरदोई प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि, उठाई मुआवजे की मांग

हरदोई। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 35 साल के तहसील रिपोर्टर रमन कश्यप की भी मौत हो गई है। उनके पिता रामदुलारे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की है। पत्रकार की मौत पर हरदोई प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने दुख जताया और पत्रकार के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की मांग …
हरदोई। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 35 साल के तहसील रिपोर्टर रमन कश्यप की भी मौत हो गई है। उनके पिता रामदुलारे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की है। पत्रकार की मौत पर हरदोई प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने दुख जताया और पत्रकार के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की मांग की।
हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटनाक्रम है। पक्ष हो या विपक्ष सच्चाई के साथ मीडिया कवरेज कर रहे कैमरामैन एवं पत्रकारों के मोबाइल व कैमरे तोड़ कर सच्चाई को छिपाने की हरकत की जाती है, ये प्रेस पर कुठाराघात है।
आज के दौर में पत्रकारिता का कार्य बहुत ही जोखिम पूर्ण हो गया है, लखीमपुर खीरी की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह बहुत कम है। पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज से इसकी जांच कराई जाए और दोषी पाए गए लोगों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। एक पत्रकार का घर उजड़ गया है, ऐसे में हरदोई प्रेस क्लब पीड़ित पत्रकार के परिजनों के हक की लड़ाई लड़ेगा। संरक्षक मंडल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार शिवप्रकाश त्रिवेदी, रामस्वरूप जी, रितेश मिश्रा ने भी मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि दी।