बरेली: ठेका लिया सड़क का, सिर्फ बनायी नाली

बरेली: ठेका लिया सड़क का, सिर्फ बनायी नाली

बरेली, अमृत विचार। जुगाड़ से लाखों-करोड़ों के काम लेकर ठेकेदार सरकारी कामों को बर्बाद कर रहे हैं। वार्ड संख्या 65 में दुर्गानगर मं भी एक ठेकेदार ने सड़क बनाने का ठेका लिया लेकिन सिर्फ नाली बनाकर काम छोड़ दिया। डेढ़ साल बाद भी सड़क न बनने से स्थानीय लोग परेशान हैं। स्थानीय पार्षद के कई …

बरेली, अमृत विचार। जुगाड़ से लाखों-करोड़ों के काम लेकर ठेकेदार सरकारी कामों को बर्बाद कर रहे हैं। वार्ड संख्या 65 में दुर्गानगर मं भी एक ठेकेदार ने सड़क बनाने का ठेका लिया लेकिन सिर्फ नाली बनाकर काम छोड़ दिया। डेढ़ साल बाद भी सड़क न बनने से स्थानीय लोग परेशान हैं। स्थानीय पार्षद के कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो ठेकेदार से काम वापस लिया गया और न ही उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की गई है।

करीब डेढ़ साल पहले दुर्गानगर में सड़क और नाली का निर्माण स्वीकृत हुआ था। करीब 10 लाख रुपये में इसका वर्क ऑर्डर रैना कांट्रेक्टर नाम की एक संस्था को दिया गया था। बताते हैं कि ठेकेदार ने शुरूआत में नाली बनाने के लिए ईंट लगाने आदि का काम तो किया लेकिन बाद निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया।

ठेकेदार तेजपाल सिंह का कहना है कि पास में एक दूसरी रोड ऊंची बन गई है। इसके अलावा इस रोड के निर्माण में भुगतान अटकने की वजह से भी काम काफी समय तक नहीं शुरू कराया जा सका था लेकिन अब जल्द ही रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

मेयर की चिट्ठी के बावजूद ठेकेदार पर नहीं हुई कार्रवाई
पार्षद की शिकायत पर अब 10 सितंबर को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को इस संबंध में चिट्ठी भी भेजी थी। मेयर का कहना है कि उन्होंने अगस्त में मुख्य अभियंता को इस संबंध में पत्र जारी करते हुए ठेकेदार को तत्काल ब्लैक लिस्ट करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए थे लेकिन इसका अनुपालन नहीं हुआ है। उन्होंने नगर आयुक्त से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ठेकेदार की मानमानी से दुर्गानगर में रोड का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में मैं कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुका हूं लेकिन ठेकेदार पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। -नरेश पटेल, पार्षद