लखीमपुर-खीरी: गाली देने से मना करने पर बुजुर्ग को हंसिया मारकर किया घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में गाली गलौज करने से मना करने पर युवक ने बुजुर्ग के सिर पर हंसिया मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना नीमगांव के गांव रसूलपुर निवासी रामबरन मिश्रा (65) ने बताया की शुक्रवार की देर शाम गांव …
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में गाली गलौज करने से मना करने पर युवक ने बुजुर्ग के सिर पर हंसिया मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना नीमगांव के गांव रसूलपुर निवासी रामबरन मिश्रा (65) ने बताया की शुक्रवार की देर शाम गांव का ही पप्पू शराब के नशे में उनसे गाली गलौज कर रहा था। जिसका उन्होंने विरोध किया। इससे गुस्साए पप्पू ने उनके साथ मारपीट की और हंसिया से प्रहार कर दिया। हंसिया सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए।
इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। परिवार वालों ने खून से लथपथ रामबरन मिश्रा को सीएचसी लाए, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती घायल रामबरन की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपी पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।