बरेली: खुदाई करते समय 96 कोर फाइबर केबिल का चैंबर उखाड़ ले गए

बरेली: खुदाई करते समय 96 कोर फाइबर केबिल का चैंबर उखाड़ ले गए

कैंट, अमृत विचार। लालफाटक से बदायूं की तरफ जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क के दोनों तरफ खुदाई करा रहा है। दो दिन पहले जेसीबी से खुदाई के दौरान बीएसएनएल की 96 कोर फाइबर केबिल क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस कैंप कार्यालय एवं दूरदर्शन केंद्र का लोकेशन …

कैंट, अमृत विचार। लालफाटक से बदायूं की तरफ जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क के दोनों तरफ खुदाई करा रहा है। दो दिन पहले जेसीबी से खुदाई के दौरान बीएसएनएल की 96 कोर फाइबर केबिल क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस कैंप कार्यालय एवं दूरदर्शन केंद्र का लोकेशन कम्युनिकेशन नेटवर्क सिग्नल डाउन हो गया। जांच में पता चला कि केबिल के डिप के सभी चैंबर उखाड़कर गायब कर दिए गए। चैंबर एक युवक ने कबाड़ी को बेचे। आरोपी के माफी मांगने पर अधिकारियों ने रिकवरी कराने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार की शाम को नेटवर्क सिग्नल डाउन होने की सूचना भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों ने बीएसएनएल अधिकारियों को दी। जब बीएसएनएल अधिकारियों ने लालफाटक टेलीफोन एक्सचेंज से भारत तिब्बत सीमा पुलिस कैंप की तरफ जाने वाली केबिल की ओटीडीआर यंत्र से जांच की। तो पता चला कि लाल फाटक एक्सचेंज से 600 मीटर की दूरी पर दूरदर्शन केंद्र के सामने जेसीबी से खुदाई के दौरान केबिल क्षतिग्रस्त हो गई है।

बीएसएनएल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि केबिल के डिप का चैंबर जो काफी मजबूत व भारी लोहे के फ्रेम से बना था। उसको बिना विभागीय अनुमति के उखाड़ कर सारे चैंबर गायब कर दिए गए। जांच में यह भी पता चला है कि लोहे के बने सारे फ्रेम चैंबर से उखाड़कर एक युवक ने थाना विशारतगंज के वार्ड नंबर सात के रहने वाले कबाड़ी को 10 हजार रुपये में बेच दिए।

बीएसएनएल व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मामले को सुलझाया। डैमेज हुई केबिल को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। वहीं बीएसएनएल के एक अधिकारी से मामले में कार्रवाई के बारे में कहा कि मामला निपट गया है। आरोपियों ने माफी मांग ली है। रिकवरी कराकर केबिल दुरुस्त कराई जा रही है। बेचे गये लोहे के सारे फ्रेम को उठवा कर दोबारा कार्य कराया जा रहा है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर