बाराबंकी: नगर पंचायत प्रशासन ने कसी कमर, बड़े स्तर पर चल रहा साफ-सफाई अभियान, जानें वजह…

बाराबंकी: नगर पंचायत प्रशासन ने कसी कमर, बड़े स्तर पर चल रहा साफ-सफाई अभियान, जानें वजह…

बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर प्रशासन ने कमर कस ली है। नगर पंचायत के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नियमित साफ-सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में …

बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर प्रशासन ने कमर कस ली है। नगर पंचायत के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नियमित साफ-सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करते नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के साथ पूरे नगर में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए नगर पंचायत सफाईकर्मियों ने नगर क्षेत्र रामनगर रोड़, सिहाली रोड़, अलमल तालाब रोड़, पुरानी तहसील, पावर हाउस, सहित नगर की कई गलियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

आमजन को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ-साथ संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सुपरवाइजर आफताब आलम की अगुवाई में गठित स्वच्छताकर्मियों की टीमें नगर के हर एक गली मोहल्ले में जाकर साफ-सफाई के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रही हैं। अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने बातचीत के दौरान बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन कटिबद्ध है।

सफाईकर्मियों की टीमें रोस्टर के अनुसार नगर के सभी वार्डों में नियमित रूप से जाकर कीटनाशक दवाओं एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव और व्यापक साफ-सफाई का कार्य कर रही हैं। सफाई नायक और सफाईकर्मियों को नगर में जलभराव के निस्तारण के साथ-साथ नगर के समस्त नाले-नालियों की सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

ताजा समाचार