अमरोहा : थम नहीं रहा वायरल बुखार का प्रकोप, जिला अस्पताल में लगी मरीजों की लंबी लाइन

अमरोहा : थम नहीं रहा वायरल बुखार का प्रकोप, जिला अस्पताल में लगी मरीजों की लंबी लाइन

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। जनपद अमरोहा एवं हसनपुर क्षेत्र में वायरल फीवर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है और हसनपुर सीएचसी के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। जनपद अमरोहा एवं हसनपुर क्षेत्र में वायरल फीवर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है और हसनपुर सीएचसी के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को भी जिला अस्पताल एवं हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बुखार से पीड़ित मरीजों की सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई।

क्षेत्र में हुई बारिश के बाद अब संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत विभागीय निर्देश व तैयारियों के दावों को झुठला रही है।

समय से कीटनाशक दवा का छिड़काव न होने के कारण जिले में डेंगू व मलेरिया के साथ ही बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की लाइन लग रही है। चिकित्सकों के मुताबिक सबसे ज्यादा मरीज बुखार से पीड़ित दवा लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं।