लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मुंडन समारोह से आ रहा था वापस

लखीमपुर खीर, अमृत विचार: साढू की पुत्री के मुंडन समारोह में शामिल होकर घर वापस आ रहे थाना शारदानगर के गांव दाउदपुर महेवा निवासी सरोज की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव दाउदपुर महेवा निवासी राजाराम ने बताया कि साढू की पुत्री का मुंडन संस्कार था। शामिल होने उनका भाई सरोज (28) लखीमपुर शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा गया था। बुधवार की शाम करीब सात बजे वह घर वापस आ रहा था। रास्ते मे बेडनापुर पुल के पहले अज्ञात वाहन के वाहन ने उनके भाई की गाड़ी में टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने के कारण भाई सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सदर हेमंत राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: झोपड़ी में आग लगने से सिलेंडर फटा, दो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत