बिजनौर: माहौल खराब करने का प्रयास, शरारती तत्वों ने तोड़ा पिंडदान स्थल

बिजनौर: माहौल खराब करने का प्रयास, शरारती तत्वों ने तोड़ा पिंडदान स्थल

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। शरारती तत्वों ने कोतवाली मार्ग स्थित बने पिंडदान स्थल को क्षतिग्रस्त कर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पिंडदान स्थल क्षतिग्रस्त होने से हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कोतवाली मार्ग स्थित मंडी समिति के निकट 3 पिंडदान स्थल बने है। मंगलवार की देर रात शरारती तत्वों ने एक …

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। शरारती तत्वों ने कोतवाली मार्ग स्थित बने पिंडदान स्थल को क्षतिग्रस्त कर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पिंडदान स्थल क्षतिग्रस्त होने से हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कोतवाली मार्ग स्थित मंडी समिति के निकट 3 पिंडदान स्थल बने है। मंगलवार की देर रात शरारती तत्वों ने एक पिंडदान स्थल को तोड़ दिया। यह पिंडदान स्थल नगर के एक मोहल्ले के कृषक के खेत के सामने बना है।

सवेरे होने पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने इसकी सूचना मां काली के श्मशान घाट का रखरखाव कर रहे विशाल गुप्ता उर्फ मोनू व विकास अग्रवाल को फोन द्वारा दी । सूचना पाते ही श्मशान घाट के रखरखाव कर रहे दोनों लोग मौके पर पहुंचे और छतिग्रस्त हुए पिंडदान स्थल को देखकर इसकी सूचना शहर के जिम्मेदार लोगों सहित पुलिस को दी। देखते ही देखते क्षतिग्रस्त पिंडदान की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई।

जिसको लेकर हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश फैल कया। विशाल गुप्ता व विकास अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी उपरोक्त पिंडदान को कई बार शरारती तत्व क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। मगर कोई कार्रवाई न होने की वजह से उनके हौसले बुलंद हैं । लेकिन, उन शरारती तत्वों के मंसूबों को बुजुर्गों व श्मशान घाट समिति के पदाधिकारियों ने हमेशा विफल किया है।

इस बार भी वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। विशाल गुप्ता ने बताया कि इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पिंडदान स्थल को छतिग्रस्त करने वाले शरारती तत्वों का पता लगाकर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है । प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।