रायबरेली: कुएं में लाखों की दवाएं की गई डंप, वीडियो वायरल

रायबरेली: कुएं में लाखों की दवाएं की गई डंप, वीडियो वायरल

रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग में अंदरखाने खेल चल रहा है। इसी का नतीजा है कि लालगंज के बाद बुधवार को सरेनी सीएचसी से कुछ दूर पर कुएं में लाखों रुपये की जीवनरक्षक दवाएं पड़ी मिली। इसका वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। मामले की जानकारी होने पर सीएमओ ने जांच के निर्देश …

रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग में अंदरखाने खेल चल रहा है। इसी का नतीजा है कि लालगंज के बाद बुधवार को सरेनी सीएचसी से कुछ दूर पर कुएं में लाखों रुपये की जीवनरक्षक दवाएं पड़ी मिली। इसका वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। मामले की जानकारी होने पर सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।

कोरोनाकाल में लोग दवा और इलाज के लिए परेशान रहे और स्वास्थ्य विभाग दवा न होने का रोना रोता रहा। जबकि हकीकत यह रही कि दवा को स्टोर कर बाजार में बेचने का खेल किया गया। यही कारण है कि एक दिन पहले लालगंज सीएचसी के बाहर कूड़े के ढेर में लाखों रुपये की दवा जलती मिली थीं, इस पर एसडीएम और सीएमओ ने जांच पड़ताल की थी। अभी इस मामले की जांच पूरी नहीं हो सकी है तो सरेनी सीएचसी से चंद कदम पर स्थित कुएं में लाखों रुफये की दवा डूबी मिलीं। मामले की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया। मामले में सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने जांच के निर्देश एसीएमओ को दिए हैं।

कमीशन का है खेल

सीएचसी और पीएचसी में लाखों की दवा सरकार द्वारा भेजी जाती है लेकिन चिकित्सक कमीशन के चक्कर में मरीजों को बाहर की दवा लिखते हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग की दवा में भी खेल होता है। जब दवा एक्सपायर हो जाती है तो अपना कारनामा छिपाने के लिए दवाओं को डंप करा दिया जाता है। जिले के प्रशासनिक अमले को अभी तक इस खेल फर नकेल कसने की सुध नहीं आई है। यही कारण है कि मरीज परेशान रहते हैं और चिकित्सक कमीशन का पैसा जेब में रखते हैं।