संभल: नौकर ने की भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे की हत्या

संभल: नौकर ने की भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे की हत्या

असमोली/संभल, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के सतुपुरा गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता और सतुपुरा इंटर कॉलेज के प्रबंधक के 40 वर्षीय बेटे की हत्या घर के ही नौकर ने कर दी। परिजनों ने नौकर को घर में बंद कर लिया था। पुलिस ने मुरादाबाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज …

असमोली/संभल, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के सतुपुरा गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता और सतुपुरा इंटर कॉलेज के प्रबंधक के 40 वर्षीय बेटे की हत्या घर के ही नौकर ने कर दी। परिजनों ने नौकर को घर में बंद कर लिया था। पुलिस ने मुरादाबाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंतिम संस्कार तक परिजनों ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी थी।

हालांकि शनिवार की सुबह पुलिस ने मृतक के घर पहुंच परिजनों से नौकर कोअपने कब्जे में लिया। प्रेम राज त्यागी के सबसे छोटे बेटे व भट्टा संचालक 40 वर्षीय अमित त्यागी पर शुक्रवार की रात 8:30 बजे घर के पुराने नौकर बहादुर सिंह ने रसोई में रखे धारदार पलटे से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी गीता त्यागी और मां सुदेश त्यागी ने फोन से प्रेमराज को घटना बताई।

पत्नी गीता ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले अमित ने नौकर को डांटा था। घायल बेटे को प्रेमराज तुरंत अस्पताल ले गए। खून से लथपथ अमित को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने अमित को देखकर मृत घोषित कर दिया। अमित की मौत की खबर सुनकर रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। भाजपा नेता के घर ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई। कुछ रिश्तेदारों ने घर में बंद नौकर को पिटाने का प्रयास किया।

मुरादाबाद से असमोली पुलिस को दी गई हत्या की सूचना पर पुलिस प्रेमराज के घर पहुंच गई और वहां बंद नौकर को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि शव का पोस्टमार्टम मुरादाबाद ही कराया गया। अंतिम संस्कार तक परिजनों की तरफ से आरोपी नौकर के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई। लोगों ने बताया कि 25 साल पहले प्रेमराज के ईंट भट्टे पर कोयले के ट्रक में बैठकर आया था बहादुर सिंह। उस वक़्त उसकी उम्र 10-12 वर्ष थी।

घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। घायल को परिजन ही इलाज के लिए मुरादाबाद ले गए थे। वहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मुरादाबाद में ही पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के कब्जे से नौकर को हिरासत में ले लिया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। -देवेंद्र शर्मा, असमोली थाना प्रभारी निरीक्षक