लखनऊ: होलिका दहन और होली पर रहेगा डायवर्जन, इन मार्गों पर जानें से बचें

लखनऊ, अमृत विचार: होली के त्यौहार के चलते ट्रैफिड डायवर्जन किया गया है। होलिका दहन, होली खेलने और विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसों के अवसर पर 13 मार्च की शाम 6 बजे से समाप्ति तक और 14 मार्च की सुबह 9 बजे से समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था रहेगी।
यहां से न जाएं
- कैसरबाग अशाेक लाॅट चौराहे से वाहन नजीराबाद की तरफ।
- छतरी वाला चौराहा (सकरी सेंटर) से वाहन नजीराबाद की तरफ।
- गुईन रोड चौराहे से नजीराबाद की तरफ।
- ख्यालीगंज तिराहे से नजीराबाद की तरफ।
- श्री राम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से वाहन चौक चौराहे की तरफ।
- चौक चौराहे से कोनेश्वर की तरफ।
यहां से जाएं
- वाहन लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाएंगे।
- वाहन यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर जाएंगे।
- वाहन यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाएंगे।
- वाहन कैसरबाग बस अड्डा, गुईन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग चौराहा होकर जाएंगे।
- वाहन घण्टा घर, रूमीगेट चौकी चौराहा होकर जाएंगे।
- वाहन रूमी गेट चौराहा, घण्टाघर होकर जाएंगे।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: नौकरी के लालच में पहुंचे थे म्यांमार, पांच माह तक बनाये गये बंधक