लखनऊ: होलिका दहन और होली पर रहेगा डायवर्जन, इन मार्गों पर जानें से बचें

लखनऊ: होलिका दहन और होली पर रहेगा डायवर्जन, इन मार्गों पर जानें से बचें

लखनऊ, अमृत विचार:  होली के त्यौहार के चलते ट्रैफिड डायवर्जन किया गया है। होलिका दहन, होली खेलने और विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसों के अवसर पर 13 मार्च की शाम 6 बजे से समाप्ति तक और 14 मार्च की सुबह 9 बजे से समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था रहेगी।

यहां से न जाएं
- कैसरबाग अशाेक लाॅट चौराहे से वाहन नजीराबाद की तरफ।
- छतरी वाला चौराहा (सकरी सेंटर) से वाहन नजीराबाद की तरफ।
- गुईन रोड चौराहे से नजीराबाद की तरफ।
- ख्यालीगंज तिराहे से नजीराबाद की तरफ।
- श्री राम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से वाहन चौक चौराहे की तरफ।
- चौक चौराहे से कोनेश्वर की तरफ।

यहां से जाएं
- वाहन लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाएंगे।
- वाहन यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर जाएंगे।
- वाहन यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाएंगे।
- वाहन कैसरबाग बस अड्डा, गुईन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग चौराहा होकर जाएंगे।
- वाहन घण्टा घर, रूमीगेट चौकी चौराहा होकर जाएंगे।
- वाहन रूमी गेट चौराहा, घण्टाघर होकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: नौकरी के लालच में पहुंचे थे म्यांमार, पांच माह तक बनाये गये बंधक

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे