रायबरेली: एसपी ने बड़े स्तर पर निरीक्षकों का किया फेरबदल….

रायबरेली: एसपी ने बड़े स्तर पर निरीक्षकों का किया फेरबदल….

रायबरेली। थानों में अव्यवस्था और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिहाज से एसपी ने प्रभारी निरीक्षकों का फेरबदल किया है। एसपी श्लोक कुमार ने 26 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। लालगंज, सलोन, शिवगढ, डीह में नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इंद्रपाल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक लालगंज, जितेंद्र कुमार सिंह …

रायबरेली। थानों में अव्यवस्था और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिहाज से एसपी ने प्रभारी निरीक्षकों का फेरबदल किया है।

एसपी श्लोक कुमार ने 26 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। लालगंज, सलोन, शिवगढ, डीह में नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इंद्रपाल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक लालगंज, जितेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक लालगंज से प्रभारी निरीक्षक जगतपुर, भारत उपाध्याय जगतपुर से अपराध शाखा, संजय कुमार त्यागी रिजर्व पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सलोन, जितेंद्र मोहन सरोज पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़, बृजमोहन प्रभारी निरीक्षक डलमऊ से पुलिस लाइन स्थानांतरण पर कार्यमुक्त, विनय कुमार सिंह रिजर्व पुलिस लाइन प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर, बृजेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर से प्रभारी साइबर सेल, रविंद्र सोनकर थाना अध्यक्ष शिवगढ़ से थाना अध्यक्ष डीह किया गया।

वहीं पवन प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष डीह  से पुलिस लाइन स्थानांतरण पर कार्यमुक्त, पंकज त्रिपाठी थानाध्यक्ष सलोन से थाना अध्यक्ष डलमऊ, दयानंद तिवारी रिजर्व पुलिस लाइन से थाना अध्यक्ष नसीराबाद, अजय कुमार यादव थाना ऊंचाहार से प्रभारी चौकी एनटीपीसी ऊंचाहार, संजय कुमार पाठक थाना खीरों से थाना जगतपुर, हरिश्चंद्र यादव थाना हरचंदपुर से थाना मिल एरिया, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी प्रभारी चौकी भोजपुर थाना सरेनी से थाना सलोन, वीरेंद्र सिंह यादव पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी नरपतगंज थाना लालगंज, सीताराम मिश्रा पुलिस लाइन से थाना लालगंज, सरोज सिंह महाराजगंज से थाना बछरावां, जागेश्वर नाथ त्रिपाठी रिजर्व पुलिस लाइन से थाना महाराजगंज, रामअचल मिश्रा पुलिस लाइन से थाना खीरों, नंदलाल यादव यूपी-112 थाना शिवगढ़,  राजकुमार थाना महाराजगंज से प्रभारी चौकी थुलवासा महाराजगंज,  राम तिवारी रिजर्व पुलिस लाइन थाना डीह किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए थाना भदोखर, आशीष तिवारी प्रभारी चौकी थाना महाराजगंज से कोतवाली नगर किया गया। स्थान तरण निरस्त करते हुए प्रभारी चौकी भोजपुर थाना सरेनी किया गया है।

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर