बाराबंकी: पूर्व चेयरमैन मो. मशकूर ने फीता काटकर कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

बाराबंकी। नगर फतेहपुर में विगत दिवस मुंशीगंज स्थित गनी हैदर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन मो.मशकूर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा इस प्रकार का कॉम्प्लेक्स यातायात को सुगमता प्रदान करेगा। इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कस्बे के आवागमन मानकों के प्रति अनुकूल है। लोगों को इस कॉम्प्लेक्स के जरिए बेहतर रोजगार मिल सकेगा। कस्बा फतेहपुर …
बाराबंकी। नगर फतेहपुर में विगत दिवस मुंशीगंज स्थित गनी हैदर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन मो.मशकूर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा इस प्रकार का कॉम्प्लेक्स यातायात को सुगमता प्रदान करेगा। इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कस्बे के आवागमन मानकों के प्रति अनुकूल है। लोगों को इस कॉम्प्लेक्स के जरिए बेहतर रोजगार मिल सकेगा।
कस्बा फतेहपुर में स्थित गनी हैदर कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पहुंचे पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि मो. मशकूर ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर कॉम्प्लेक्स मालिक मुनीर हैदर को पूर्व चेयरमैन ने अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर में ऐसा पहला कॉम्प्लेक्स है जो आवागमन को सुचारू रूप क्रियान्वयन करेगा। कांप्लेक्स का निर्माण सड़क को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जोकि महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ नगर के हित में भी है।
उद्घाटन मे मौजूद सभी लोगों का कॉम्प्लेक्स प्रबंधक मुनीर हैदर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों में ग्राम पंचायत महासभा के प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह, महंत बाबा हेमन्त दास, समाजसेवी राजेश जायसवाल, ज्योति प्रिंटिग प्रेस प्रबंधक अमित मौर्या, टीनू जैन, प्रियंक शर्मा, सभासद मो राहिल, हसीन मिया,मो. वहीद, अरुण वर्मा,मो इकराम, मो गुफरान, मो फुरकान,पूर्व प्रधान सुंधियामऊ पप्पू,मो अलीम,मो. वसीम सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।