रामनगर के रिसोर्ट में चल रहा था देह व्यापार, पांच युवती समेत छह गिरफ्तार

अमृत विचार, रामनगर। देवभूमि उत्तराखंड़ की शांत और खूबसूरत वादियां विकृत मानसिकता के लोगों की गढ़ बनती जा रही हैं। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग सेल और कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मोहान बार्डर पर स्थित ड्यू ड्रॉप रिसोर्ट से सैक्स रैकेट में लिफ्त पांच युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली के प्रभारी …
अमृत विचार, रामनगर। देवभूमि उत्तराखंड़ की शांत और खूबसूरत वादियां विकृत मानसिकता के लोगों की गढ़ बनती जा रही हैं। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग सेल और कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मोहान बार्डर पर स्थित ड्यू ड्रॉप रिसोर्ट से सैक्स रैकेट में लिफ्त पांच युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिसॉर्ट संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। रिसॉर्ट में सेक्स रैकेट में पकड़े गए लोगों की न कोई आईडी जमा की गई थी ना ही उनके नाम पते रजिस्टर में दर्ज थे।
पकड़ी गई युवतियां राजस्थान , दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने रिसोर्ट ड्यू ड्रॉप रिसोर्ट मोहान ( पुराना नाम कार्बेट मैंगो ब्लूम स्पा रिसोर्ट) में छापा मारा। जिसमें एक युवक नूर हसन और पांच युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। जबकि विशाल नाम का एक युवक मौके से फरार हो गया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
उपनिरीक्षक लता बिष्ट एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल, कांस्टेबल किशन सिह ,महिला कांस्टेबल नीतू चन्दोला, कुसुम बिष्ट, कॉन्स्टेबल रिजवान अली, कांस्टेबल ललित आगरी,कांस्टेबल सतीश पंत, कांस्टेबल संजय दोसाद, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान महर