बाराबंकी: तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से किशोर की मौत, कार्रवाई शुरू

बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। असन्द्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी श्रीकांत शर्मा का करीब 10 साल का पुत्र सिद्धांत आदर्श …
बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
असन्द्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी श्रीकांत शर्मा का करीब 10 साल का पुत्र सिद्धांत आदर्श न्यू मांटेसरी स्कूल सिद्धौर में कक्षा 3 का छात्र था। आज सुबह घर से वह साइकिल लेकर स्कूल जा रहा था। स्कूल जाते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर के निकट सिद्धांत की साइकिल की चेन उतर गई। सिद्धांत साइकिल की चेन चढ़ा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने सिद्धांत को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी सिद्धौर पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सिद्धांत की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।