तहसील पहुंचे डीएम गर्ब्याल, वीवीपैट मशीनों को लेकर दिए निर्देश

तहसील पहुंचे डीएम गर्ब्याल, वीवीपैट मशीनों को लेकर दिए निर्देश

अमृत विचार, हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक जोशी ने तहसील में रखी तमाम पत्रावलियों का रखरखाव ठीक प्रकार करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी बुधवार की शाम लालकुआं तहसील पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वीवीपैट मशीनों के रखरखाव की समीक्षा करते हुए एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। तथा तहसील कार्यालय …

अमृत विचार, हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक जोशी ने तहसील में रखी तमाम पत्रावलियों का रखरखाव ठीक प्रकार करने के सख्त निर्देश दिए।


जिलाधिकारी बुधवार की शाम लालकुआं तहसील पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वीवीपैट मशीनों के रखरखाव की समीक्षा करते हुए एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। तथा तहसील कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम कार्यालयों में गए और वहां पत्रावलियों की जांच परीक्षण भी की। इससे पूर्व बुधवार तहसील लालकुआं में पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व अशोक जोशी ने लालकुआं नगर के विनियमितीकरण के क्षेत्र में चल रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट जांची तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को उक्त कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार नीतेश डांगर, नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, वीवीपैट मशीनो के प्रभारी प्रकाश चंद्र जोशी और रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।