सुल्तानपुर: बदहाल सड़कों की समस्या को लेकर डीएम से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

सुल्तानपुर। जिले की बदहाल गड्ढा युक्त विभिन्न सड़कों को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिलकर शीघ्र मरम्मत किये जाने की मांग की। जिला अधिकारी रवीश गुप्ता ने कांग्रेसियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पी.डब्लू.डी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता डी के अहिरवार को …
सुल्तानपुर। जिले की बदहाल गड्ढा युक्त विभिन्न सड़कों को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिलकर शीघ्र मरम्मत किये जाने की मांग की। जिला अधिकारी रवीश गुप्ता ने कांग्रेसियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पी.डब्लू.डी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता डी के अहिरवार को तत्काल संज्ञान में लेने की बात कही है, यही नहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा है कि आगामी कुछ दिनों में अगर सड़को की मरम्मत नहीं कराई जाती है तो कांग्रेस पार्टी तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेगी।
कांग्रेसियों की मांग में प्रमुख रूप से सुल्तानपुर से मोतिगरपुर रोड, मोतिगरपुर से दोस्तपुर रोड, बगिया चौराहा से बिरसिंहपुर रोड ,सेमरी बाईपास से बिरमलपुर रोड, पीढ़ी से चमरा का बंधवा रोड, बिरमलपुर रोड से टेहसा मार्ग सहित दर्जनों सड़के सामिल है मिलने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुब्रत सनी, एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष मानस तिवारी युवा नेता रितेश रजवाड़ा, युवराज यादव, शहर उपाध्यक्ष अमित सिंह आदि शामिल रहे।