बरेली: स्टेडियम रोड पर बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर हटाने का काम शुरू

बरेली: स्टेडियम रोड पर बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर हटाने का काम शुरू

बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड चौड़ीकरण के काम में देरी होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। चौड़ीकरण में बीच सड़क पर बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर आने से काम धीमा हो गया है। बजट मिलने के बाद बिजली विभाग ने बीच सड़क पर आ रहे पोल और ट्रांसफार्मर को हटाने का काम …

बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड चौड़ीकरण के काम में देरी होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। चौड़ीकरण में बीच सड़क पर बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर आने से काम धीमा हो गया है। बजट मिलने के बाद बिजली विभाग ने बीच सड़क पर आ रहे पोल और ट्रांसफार्मर को हटाने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 10 से 15 दिन में काम पूरा करा दिया जाएगा।

नगर निगम 15वें वित्त आयोग की रकम से स्मार्ट सिटी योजना के तहत ईंट पजाया चौराहा से डेलापीर होते हुए आईवीआरआई तक सड़क को 14 से 21 मीटर चौड़ा कर रहा है। जल्द ही छह लेन बनने वाली इस सड़क पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है। ठेकेदार ने रोड चौड़ीकरण के नाम पर संजय नगर चौराहे से ईंट पजाया तक सड़क के एक साइड में जेसीबी से खुदाई कर दी है। लेकिन बिजली पोल शिफ्ट न होने और ट्रांसफॉर्मर न हटाए जाने से सड़क चौड़ीकरण में लगातार देरी हो रही है। अब बिजली विभाग ने बजट जारी होने के बाद पोल शिफ्ट करने और ट्रांसफार्मर को एक तरफ करने का काम शुरू कर दिया है। दिसंबर से पहले सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा होने की उम्मीद है।

सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। अगले 10 से 15 दिन में काम पूरा कर दिया जाएगा। — अनुज गुप्ता, अधिशासी अभियंता