कन्नौज: ब्लॉक प्रमुख ने किया असलहा का प्रदर्शन, जांच पर उठा सवाल

कन्नौज: ब्लॉक प्रमुख ने किया असलहा का प्रदर्शन, जांच पर उठा सवाल

कन्नौज। ब्लॉक प्रमुख जलालाबाद प्रतिभा दोहरे की मोडिफाईड रायफल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हुआ और खूब सुर्खियों में भी है। वहीं जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर से कराने की बात भी कही, …

कन्नौज। ब्लॉक प्रमुख जलालाबाद प्रतिभा दोहरे की मोडिफाईड रायफल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हुआ और खूब सुर्खियों में भी है। वहीं जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर से कराने की बात भी कही, लेकिन दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी जांच चल रही।

ऐसे में लोगों में पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे है कि इतना समय बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं। आखिर दोहरे मापदंड क्यों ऐसी लोगों के बीच चर्चा आम हो रही है। अगर शस्त्र लाइसेंस की जांच हुई तो ब्लॉक प्रमुख एवं उनके पति की मुसीबतें बढ़ सकती है। क्योंकि प्रमुख एवं उनके पति के नाम कोई शस्त्र का लाइसेंस भी नहीं है। आपको बता दे की कोई भी किसी दूसरे के लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो वायरल नहीं कर सकता।

बता दें कि किसी भी असलहा का प्रदर्शन करने पर प्रतिबन्ध माना जाता है। अगर ऐसा होता है तो जनपद पुलिस ने है ऐसे लोगों पर कार्यवाही की। अब बात सत्ता की हो तो अलग बात है क्योंकि सत्ता की हनक के आगे तो अच्छे अच्छे अधिकारी दुम हिलाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। जब जांच के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट अभी आई नहीं है जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है उसके हिसाब से तत्काल कार्रवाई की जाएगी।