चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए अगले 12 दिनों के लिए बुकिंग फुल, जानें यात्रा की गाइडलाइन

चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए अगले 12 दिनों के लिए बुकिंग फुल, जानें यात्रा की गाइडलाइन

अमृत विचार, देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में 18 सितंबर से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार भी पिछले साल की तरह तीर्थयात्रियों के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से ई-पास लेना जरूरी है। दो दिन में 42 हजार से अधिक लोगों को ई-पास जारी किये जा चुके …

अमृत विचार, देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में 18 सितंबर से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार भी पिछले साल की तरह तीर्थयात्रियों के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से ई-पास लेना जरूरी है। दो दिन में 42 हजार से अधिक लोगों को ई-पास जारी किये जा चुके हैं। अब तक 2530 से अधिक यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।

गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने अनुसार चार धाम देवस्थानम बोर्ड ने केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए अगले 12 दिनों के लिए बुकिंग पूरी कर ली है। बदरीनाथ धाम के लिए 1645, केदारनाथ के लिए 2160, गंगोत्री के लिए 788 और यमुनोत्री धाम के लिए 598 ई पास जारी हुए।

कुल 42 हजार से अधिक ई पास जारी हुए जिनमें दिन तक बदरीनाथ धाम 9989, केदारनाथ हेतु 18934, गंगोत्री हेतु 4727, यमुनोत्री हेतु 4361 ई पास जारी हो चुके हैं।

बदरीनाथ धाम 368 तथा केदारनाथ धाम 536 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये जबकि गंगोत्री में 275 तथा यमुनोत्री धाम में 88 तीर्थ यात्रियों ने दिन तक दर्शन किए। जबकि 19 सितंबर तक कुल 1273 तीर्थयात्री चारधाम दर्शन कर चुके हैं। इस प्रकार अभी तक 2500 से अधिक तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।

नैनीताल हाईकोर्ट ने 16 सितंबर को चारधाम यात्रा से रोक हटा दी थी और राज्य सरकार को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शासन की ओर से यात्रा के संबंध में एसओपी जारी की गई थी। यात्रियों के लिए वैक्सीनेशन और कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार, केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 श्रद्धालु, बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्री धाम में 600, यमुनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति मिलेगी।

उत्तराखंड से बाहर के यात्रियों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल smartcitydehradun.uk.gov.in में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है तथा ई पास के लिए उन्हें देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in या badrinah- Kedarnath.uk.gov.in पर जाना होगा।

गाइडलाइन के मुताबिक, किसी भी यात्री वाहन को ग्रीन कार्ड या ट्रिप कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यात्रा करने वाले लोग वाहन की आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, परमिट, उत्तरखंड राज्य का मोटर वाहन कर जमा कराने का प्रमाण पत्र, चालक का लाइसेंस, ग्रीन कार्ड, ट्रिपकार्ड, यात्री सूची की वैध मूल प्रमाण की प्रति जरूर साथ रखें।

वाहन की लाइट, डीपर आदि की जांच कर लें। वाहन में लाल, सफेद और पीले रिफ्लेक्टर लगाएं। फर्स्ट एड किट और अग्निशमन यंत्र रखें। वाहन में कूड़ादान और वोमेटिंग बैग भी रखें। यात्रा के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का पालन करना होगा। चप्पल पहनकर वाहन चलाने पर कार्रवाई हो सकती है।

चारधाम यात्रा के दौरान रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वाहन में किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ एलपीजी, डीजल, पेट्रोल, कैरोसिन टैंक के अलावा अलग से स्टोर न करें। एक चालक एक दिन में लगातार आठ घंटे से अधिक वाहन न चलाए। टूरिस्ट बसों में इस शर्त पर म्यूजिक सिस्टम चलाने की अनुमति होगी कि उसका संचालन कंडक्टर के हाथ में हो।