बरेली: नकाबपोश महिलाओं की पिटाई से बिगड़ी दिव्यांग की हालत

बरेली: नकाबपोश महिलाओं की पिटाई से बिगड़ी दिव्यांग की हालत

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में भर्ती नकाबपोश महिलाओं की पिटाई से घायल हुई दिव्यांग महिला की रविवार को हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी थाना क्षेत्र निवासी ई-रिक्शा चालक रमेश व उनकी पत्नी …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में भर्ती नकाबपोश महिलाओं की पिटाई से घायल हुई दिव्यांग महिला की रविवार को हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी थाना क्षेत्र निवासी ई-रिक्शा चालक रमेश व उनकी पत्नी मनीषा दिव्यांग हैं। आरोप था कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे चार नकाबपोश महिलाएं उनके घर में घुसीं और मनीषा के साथ मारपीट घर घर में प्लॉट खरीदने के लिए रखी करीब 80 हजार रुपये की नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गईं। एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दूसरी तरफ अज्ञात महिलाओं की मारपीट से मनीषा घायल होने के बाद बेहोश हो गई थी।

जिला अस्पताल में उसे दो दिन होश नहीं आया। रविवार को तबियत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शनिवार की देर रात क्षेत्र के ही रहने वाले सोनत उर्फ तस्लीम समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे