बरेली: आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज होता थाना तो आसानी से मिल जाता जुर्माना

बरेली: आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज होता थाना तो आसानी से मिल जाता जुर्माना

संजय शर्मा, बरेली। सालों के चिंतन के बाद योजनाओं को लागू करने वाले अगर आरसी और ड्राईविंग लाइसेंस जारी करने से पहले उसमें थोड़ा सा काम कर लेते तो आज ट्रैफिक पुलिस सैकड़ों करोड़ रुपये का जुर्माना नियम तोड़ने वाले लोगों से वसूल चुकी होती। वाहन के इन दोनों जरूरी कागजों में थाना न होने …

संजय शर्मा, बरेली। सालों के चिंतन के बाद योजनाओं को लागू करने वाले अगर आरसी और ड्राईविंग लाइसेंस जारी करने से पहले उसमें थोड़ा सा काम कर लेते तो आज ट्रैफिक पुलिस सैकड़ों करोड़ रुपये का जुर्माना नियम तोड़ने वाले लोगों से वसूल चुकी होती। वाहन के इन दोनों जरूरी कागजों में थाना न होने के कारण कोर्ट तो नोटिस जारी करती है लेकिन वह अपने वाहन चालकों के पास तक नहीं पहुंचता और वह जुर्माना भरने नहीं आता है।

जिले में आज भी हजारों चालान वाहन चालक के जुर्माना भरने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आरसी और ड्राईविंग लाईसेंस में थाने का जिक्र न होने के कारण लोगों के पास न्यायालय से जारी हुआ नोटिस नहीं पहुंच पाता। जिन लोगों के नोटिस जारी होते हैं वह उनके पुराने पते पर होते हैं। पुलिस वहां जाकर लौट आती है कि आरोपी उक्त पते पर नहीं मिला और खानापूर्ति हो जाती है। बरेली जिले के साथ साथ यूपी के सभी जिलों में हजारों लोगों के रोज नियम तोड़ने में ई-चालान होता है। चालान के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती इसलिए लोग खुद चालान जमा करने नहीं जाते। वह जब वाहन को बेचते हैं तब चालान भरना पड़ता है।

35 लोगों को मोबाइल देकर कराए फोन
बीते दिनों लोक अदालत में लोगों की भीड़ जुटी और वह लोग अपना जुर्माना भरने पहुंच गए। इसके पीछे ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मेहनत की थी। ट्रैफिक पुलिस ने 35 लोगों को मोबाइल देकर सुबह से शाम तक ड्यूटी पर लगाया गया। उन्होंने नोटिस जारी होने की बात लोगों को बताई। साथ ही यह भी बताया गया कि अगर जुर्माना अदा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ वारंट जारी हो जाएगा। इसपर लगभग 5 हजार लोग वहां पहुंचे और जुर्माना भरा।

आरसी और ड्राईविंग लाईसेंस पर थाना नहीं लिखा होता है। यदि उसपर थाना होता तो नोटिस आसानी से भेजा जा सकता था। नोटिस पहुंचने के बाद लोग कार्रवाई से बचने के लिए वह खुद ही जुर्माना जमा करते। -राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

ताजा समाचार