रामपुर: जेल से जल्द बाहर होंगे अब्दुल्ला आजम

रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है। कुछ मामलों में जमानती दाखिल होने बाकी हैं, जमानती दाखिल होने के बाद रिहाई का परवाना जारी हो जाएगा, और जेल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ले सकेंगे। अब्दुल्ला आजम पर सिविल …
रामपुर, अमृत विचार। सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है। कुछ मामलों में जमानती दाखिल होने बाकी हैं, जमानती दाखिल होने के बाद रिहाई का परवाना जारी हो जाएगा, और जेल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ले सकेंगे। अब्दुल्ला आजम पर सिविल लाइंस, गंज, अजीमनगर, स्वार सहित कई थानों में जन्म प्रमाण पत्र, पैनकार्ड, पासपोर्ट, शत्रु संपत्ति, जौहर विवि गेट पर बवाल समेत 45 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आजम खां को अभी जेल में ही रहना होगा, क्योंकि तीन मामलों में उनकी जमानत होना बाकी है।
बता दें कि वर्ष 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने अब्दुल्ला आजम खां, शहर विधायक डा.तजीन फात्मा और आजम खां के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में पैनकार्ड और पासपोर्ट के मामले दर्ज कराए। साथ ही थाना गंज में भी वर्ष 2019 में एक जन्मप्रमाण के होते हुए अभिलेखों में हेरा-फेरी करते हुए दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए। एक रामपुर से तो दूसरा लखनऊ बनवाया था। साथ ही जौहर विवि में शुत्र संपत्ति को कब्जाने के मामले में अब्दुल्ला आजम पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी मामलों में विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है और पैनकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट मामले में मुकदमें के वादी आकाश सक्सेना हनी के बयान हो गए हैं।
26 फरवरी 2020 को सपा सांसद आजम खां, शहर विधायक डा.तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम खां ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कोरोना संक्रमित होने के कारण 9 मई को दोनों को मेदाता अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के बाद दोनों सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। जबकि आजम खां की दुबारा से तबियत खराब होने पर उनको फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही वह सीतापुर जेल में शिफ्ट हुए हैं। अब्दुल्ला आजम खां की सभी मुकदमों में जमानत मंजूर हो चुकी है और जमानत में लगाई शर्त के मुताबिक वादी मुकदमा के बयान भी कोर्ट में हो चुके हैं जल्द ही रिहाई हो सकेगी।
जमानत पर चल रहीं शहर विधायक
शहर विधायक डा.तजीन फात्मा दिसंबर माह से जमानत पर चल रही हैं जबकि पिता पुत्र डेढ़ साल से सीतापुर जेल में बंद हैं।सपा सांसद आजम खां अभी जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे। उनकी तीन मुकदमों में जमानत होना बाकी है। लेकिन अब्दुल्ला आजम खां जल्द ही अपने परिवार के साथ रहेंगे।
अब्दुल्ला आजम के सभी मामलों में जमानत मंजूर हो गई है। जमानती दाखिल होने पर जल्द रिहा हो जाएंगे। जमानती दाखिल करने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है। – जुबैर अहमद खां, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट