केरल: बंद पड़े मकान से सिर कटा हुआ सड़ा गला शव बरामद, परिजन बोले हमारा बेटा है, पुलिस का कहना जांच होगी

त्रिशूर। केरल के त्रिशूर जिले में एक खाली पड़े मकान से एक किशोर का सड़ा गला शव बरामद किया गया है। यह शव संभावित रूप से उस 17 वर्षीय किशोर का है जो छह महीने पहले एक बैंक परिसर से लापता हो गया था। मिले शव के धड़ से सिर पूरी तरह से गायब है। …
त्रिशूर। केरल के त्रिशूर जिले में एक खाली पड़े मकान से एक किशोर का सड़ा गला शव बरामद किया गया है। यह शव संभावित रूप से उस 17 वर्षीय किशोर का है जो छह महीने पहले एक बैंक परिसर से लापता हो गया था। मिले शव के धड़ से सिर पूरी तरह से गायब है। जिसकी वजह से उसे पहचानने में दिक्कत हो रही है। मगर परिजनों का कहना है कि वह उन्हीं का बेटा है। उन्होंने उसके कपड़ों से उसे पहचान लिया है। हालांकि पुलिस अभी शव की वैज्ञानिक और डीएनए जांच कराएगी।
18 मार्च को स्थानीय बैंक से गायब हुआ था युवक
दरअसलख् 18 मार्च को वडनपल्ली स्थित एक स्थानीय बैंक में अपनी मां के साथ गया किशोर अमल कृष्ण लापता हो गया था। उसके परिवार के सदस्यों ने शव पर मिले कपड़ों और अन्य सामान से उसकी पहचान की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सड़ा गला शव कम से कम चार महीने पुराना है और उसका शव जब उसके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित इमारत में मिला तो उसका सिर गायब था। उन्होंने कहा, अब तक मिले सबूतों के मुताबिक, संदेह है कि यह लापता किशोर का शव है। लेकिन डीएनए जांच और अन्य वैज्ञानिक जांच के बाद ही हम आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर सकते हैं।
12वीं का छात्र था अमल कृष्ण
किशोर के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत के अनुसार, जिले के एक स्थानीय स्कूल में 12वीं का छात्र अमल कृष्णा 18 मार्च को अपनी मां के साथ पास के एक बैंक गया था। इसके अनुसार उसकी मां ने उसे बैंक के बाहर इंतजार करने के लिए कहा था और जब वह अपना काम पूरा करने के बाद वापस आयी तो किशोर वहां नहीं मिला।