लखनऊ: मैजिक बस इंडिया संस्था ने बांटी राहत सामग्री किट

लखनऊ। मैजिक बस इंडिया संस्था के गवर्नमेंट पार्टनरशिप ऑफिसर अवधेश कुमार मौर्या और मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था आशा किरण परियोजना के अंतर्गत विकास खंड काकोरी के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों का त्रुटिपूर्ण दस्तावेज को सही करने एवं नियमानुसार आवेदन प्रकिया में सहयोग …
लखनऊ। मैजिक बस इंडिया संस्था के गवर्नमेंट पार्टनरशिप ऑफिसर अवधेश कुमार मौर्या और मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था आशा किरण परियोजना के अंतर्गत विकास खंड काकोरी के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों का त्रुटिपूर्ण दस्तावेज को सही करने एवं नियमानुसार आवेदन प्रकिया में सहयोग जागरूकता और संबन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने में अपनी विशेष भूमिका का निर्वाहन कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित होकर सरकार के उद्देश्यों को सफल बना सकें।
संस्था के सहयोग द्वारा काकोरी ब्लाक के सभी पंचायतों में जरूरतमंद परिवार को जिसमें विधवा, वृद्वा, विकलांग, गंभीर रोग से कोरोना काल में परिवार खो देने वाले, अनाथ ,गर्भवती, जिनके राशन कार्ड न बने हो अति गरीब जैसे परिवार को राहत सामाग्री किट का वितरण जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम पंचायत करझन, करीमाबाद और फतेहगंज आदि ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को संस्था के द्वारा 1000 राहत सामाग्री हाईजीन किट का वितरण किया गया। जिसमें संस्था के प्रबंधक रोहित शाहू, कलस्टर कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र शर्मा, प्रेम शंकर गौरव, उमेश ,मनोज, चन्दन, राजकुमार, विवेक , प्रदीप ,अभय के साथ ग्राम प्रधान, सचिव आंगनबाड़ी, आशा, रोजगार सेवक, सहज सेवा केंद्र प्रभारी इत्यादि लोगो ने अपना सहयोग दे रहे हैं।