बरेली: उल्टी, तेज बुखार व रक्तस्त्राव को न करें नजर अंदाज

बरेली: उल्टी, तेज बुखार व रक्तस्त्राव को न करें नजर अंदाज

बरेली, अमृत विचार। डेंगू का डी-2 वैरिएंट स्ट्रेन विशेषज्ञों के अनुसार बेहद खतरनाक माना जा रहा है। इस नए वैरिएंट से ग्रसित मरीज के भीतर तीन दिन में ही लक्षण नजर आने लगते हैं। उल्टी, तेज बुखार व रक्तस्त्राव को नजरंदाज न करें। समय पर इलाज न मिलने से मरीज की जान जाने का खतरा …

बरेली, अमृत विचार। डेंगू का डी-2 वैरिएंट स्ट्रेन विशेषज्ञों के अनुसार बेहद खतरनाक माना जा रहा है। इस नए वैरिएंट से ग्रसित मरीज के भीतर तीन दिन में ही लक्षण नजर आने लगते हैं। उल्टी, तेज बुखार व रक्तस्त्राव को नजरंदाज न करें। समय पर इलाज न मिलने से मरीज की जान जाने का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में बुखार आने पर किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. बागीश वैश्य ने बताया कि बुखार आने पर लक्षणों को नजरंदाज न करे। डेंगू के डी-2 स्ट्रेन से ग्रसित मरीजों को उल्टी, पेट दर्द, नाक से खून आने जैसी समस्या होने पर तुरंत डाक्टर से परामर्श लेनी चाहिए। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार बुखार आने पर पहले स्पंजिंग यानी सिर और शरीर के भागों पर पानी से बार-बार पोछें, जिससे बुखार तेज न हो पाए।

इसके साथ ही बिना डाक्टर के परामर्श के पैरासिटामॉल व अन्य कोई दवा न लें। स्टेरॉयड लेने से ब्रेन हेमरेज का भी खतरा हो सकता है। बिना परामर्श के कोई दवा लेने से प्लेट्लेट्स तेजी से कम हो सकते हैं व खून गाढ़ा हो सकता है। इस स्थिति में मरीज की हालत बेहद गंभीर हो सकती है। जिला अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार फिलहाल अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिससे जिले में स्थिति अभी गंभीर नहीं मानी जा रही है।