बरेली: पुराने वैट मामलों में व्यापारियों को नहीं आएगी दिक्कत

बरेली: पुराने वैट मामलों में व्यापारियों को नहीं आएगी दिक्कत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी की एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन वंदना सिंह से मिला। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बरेली के व्यापारियों और जीएसटी के अधिकारियों के बीच पिछले कुछ वर्षों में अच्छा समन्वय रहा है। जिससे दोनों लाभांवित हुए। महानगर …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी की एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन वंदना सिंह से मिला। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बरेली के व्यापारियों और जीएसटी के अधिकारियों के बीच पिछले कुछ वर्षों में अच्छा समन्वय रहा है। जिससे दोनों लाभांवित हुए।

महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा 2017 के तीन महीने के वैट के केस अचानक से बड़ी मात्रा में एक्स पार्टी कर दिए गए। अधिकांश की आरसी भी जारी कर दी गई। यह व्यापारियों का सीधा उत्पीड़न है जिसका व्यापार मंडल विरोध करेगा। एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि शासन ने 2017 के केस को निर्धारित करने की तिथि पहले 31 मार्च 2021 की थी जो बाद में 30 जून तक की गई लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते अधिकांश कार्य सुचारू नहीं रहे।

इस कारण एक्स पार्टी केसों की संख्या अधिक है। उन्होंने आश्वासन दिया जो भी व्यापारी 15 दिन के अंदर अपील करना चाहते हैं उनकी अपील तत्काल स्वीकृत की जाएगी और कोई दंडात्मक कार्यवाई नहीं होगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा एसआईबी के नाम पर जो छापे डाले जाते हैं उसमें व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। व्यापार मंडल इसका विरोध करता है। शिष्टमंडल में दुर्गेश खटवानी, राजीव बूबना, गुलशन आनंद आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर