बाराबंकी: सीसी रोड का निकला दीवाला, सड़क बन गई नली,

बाराबंकी। विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत बबुरी गांव में एक वर्ष पूर्व बनी सीसी रोड का दीवाला निकल गया है। उक्त सड़क वर्तमान समय में नाली बन गई है। जिसमें रहने वाले मौर्या टोला के सैकड़ो ग्रामीणों को आवागमन में तो परेशानी हो ही रही है। साथ ही में संक्रामक रोग फैलने की भी …
बाराबंकी। विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत बबुरी गांव में एक वर्ष पूर्व बनी सीसी रोड का दीवाला निकल गया है। उक्त सड़क वर्तमान समय में नाली बन गई है। जिसमें रहने वाले मौर्या टोला के सैकड़ो ग्रामीणों को आवागमन में तो परेशानी हो ही रही है। साथ ही में संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका प्रबल हो गयी है। जानकारी के अनुसार जहां से विकास की गंगा निकलती है और ग्राम पंचायतों का विकास होता है। ऐसी जगह को विकास खंड कहा जाता है। जहां पर खंडविकास अधिकारी बैठकर देवा ब्लॉक के 88 ग्राम पंचायतों को चलाते हैं।
वही बबुरी गांव के मौर्या टोले का यह हाल है कि इस मोहल्ले के निवासी कल्लू मौर्य,बालक राम शर्मा, रिंकू शर्मा, हनुमान, धर्मवीर मिश्रा, प्रदीप मिश्रा आदि लोगों का कहना है कि हमारे दरवाजे से पीछे की ओर जाने वाले रास्ते तक यह आरसीसी पूरी बनी हुई है। और आर सी सी के बगल में नाली ना होने से पूरे मोहल्ले व बारिश का पानी इसी आर.सी.सी में भरता है।जिससे मोहल्ले वासियों का इस रास्ते से निकलना बहुत ही दुर्लभ हो गया है। हमारे और मोहल्ला वासियों के बच्चे इस सड़े हुए पानी से आए दिन बीमार पड़ जाते हैं और पूरे मोहल्ले वासियों को डेंगू जैसी भयानक बीमारी तथा गंदगी से होने वाली अन्य बीमारियों का खतरा सर पर मंडरा रहा है।
हमारे गांव में इन बीमारियों से बचने के लिए किसी भी प्रकार की दवाई भी स्प्रे नहीं की जाती। जिसकी शिकायत कई बार हम लोगों ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी से की परंतु इन बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। और हम लोगों को यही बताया जाता है कि अभी तक नाली पास नही हुई है। इन सब बातों से परेशान होकर हम लोगों ने 1076 पर शिकायत की और लिखित प्रार्थना पत्र पूर्व में ब्लाक प्रमुख को भी दिया था।
परंतु ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सरोज के द्वारा आख्या लगाकर वापस कर दिया गया और आज तक हम लोगों का समाधान नहीं हुआ। अधिकारी तो एसी कमरों में बैठकर मौज करते हैं। और हम लोग ऐसे दुर्लभ व्यवस्था में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। इस संबंध में जब मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम देवा बीडीओ से बात करके समस्या का समाधान करवाते हैं।