Weather Update: यूपी में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, कई जिलों में अलर्ट

लखनऊ। प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार शनिवार दोपहर बाद ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है। ताजा अनुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में बारिश के आसार… जिन जिलों में बारिश होने हैं …
लखनऊ। प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार शनिवार दोपहर बाद ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है। ताजा अनुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है।
इन जिलों में बारिश के आसार…
जिन जिलों में बारिश होने हैं वो इस प्रकार हैं, आगरा, फिरोजोबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, कन्नौज, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट है।
इन सभी जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के भी चलने की आशंका जाताई जा रही है। कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी इन जिलों में तेज बारिश के साथ हवा के तेज झोंके के चलने की आशंका है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी…
जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वो इस प्रकार है- अयोध्या, गोण्डा, अमेठी, बाराबंकी, कानपुर नगर, कानपुर देहात,औरैया, उन्नाव, अलीगढ़, बुलंदशहर और नोएडा है। इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश के साथ तेज हवा चल सकती हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुल दस जिलों में बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश हमीरपुर में 28 मिली मीटर दर्ज की गई।
इसके अलावा आगरा, मेरठ, बरेली, उरई, झांसी, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रयागराज और हरदोई में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। अगले पांच दिनों के मौसम का अनुमान जारी करते हुए विभाग ने बताया है कि प्रदेश के उन जिलों में हल्की मध्यम बारिश होती रहेगी। जिनकी सीमा मध्य प्रदेश या राजस्थान से लगती है। इसमें बुन्देलखण्ड और ब्रज क्षेत्र के जिले शामिल हैं। हालांकि किसी तरह का कोई अलर्ट अभी तक अगले पांच दिनों के लिए जारी नहीं किया गया है।