लखनऊ: सीएम योगी ने दिए निर्देश, 15 नवंबर के बाद सड़क पर नहीं दिखेंगे गड्ढे

लखनऊ। शहर से लेकर गांव तक गड्ढों से भरी सड़कों के दिन बदलने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दे दिए कि 15 नवंबर के बाद किसी भी सड़क पर गड्ढे नजर न आएं। उन्होंने यह अभियान 15 सितंबर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कालीदास मार्ग …
लखनऊ। शहर से लेकर गांव तक गड्ढों से भरी सड़कों के दिन बदलने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दे दिए कि 15 नवंबर के बाद किसी भी सड़क पर गड्ढे नजर न आएं। उन्होंने यह अभियान 15 सितंबर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अभियान तय समय में पूरा हो जाए और इसमें किसी तरह की शिकायत या गुणवत्ता में खामी स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यों की नियमित समीक्षा करें। निर्माण कार्यों के भुगतान में देरी न हो। कार्यदायी संस्था व ठेकेदार समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से काम पूरा करें। सड़क निर्माण, मरम्मत तथा अभियान के तहत जल निकासी और सुचारु सीवर व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए।
एनएचएआई के अफसरों से उन्होंने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग, लखनऊ-बरेली मार्ग, लखनऊ-वाराणसी मार्ग, वाराणसी-मीरजापुर मार्ग आदि राष्ट्रीय मार्गों से सम्बन्धित कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। सिंचाई विभाग को नहर पटरियों की सड़कें प्राथमिकता से दुरुस्त करने के लिए कहा। ग्राम्य विकास विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत की सड़कों की मरम्मत व गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में सड़क निर्माण, जल निकासी और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में नगर विकास, आवास, मण्डी परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, औद्योगिक क्षेत्रों तथा विकास प्राधिकरण के अफसरों को निर्देशित किया।