अमृत विचार की खबर का असर, बदला गया टूटा बिजली का खंभा

अमृत विचार की खबर का असर, बदला गया टूटा बिजली का खंभा

रामपुर। हजरत हाफिज शाह जमाल उल्लाह साहब की दरगाह की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगा गला हुआ खंभा शनिवार को सुबह से ही बदला जाना शुरू हो गया है। बिजली निगम के कर्मचारी टूटे हुए खंभे को उखाड़कर नया लगाने में जुटे हुए हैं। अमृत विचार में 3 दिन पहले इस खंभे के गलने …

रामपुर। हजरत हाफिज शाह जमाल उल्लाह साहब की दरगाह की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगा गला हुआ खंभा शनिवार को सुबह से ही बदला जाना शुरू हो गया है। बिजली निगम के कर्मचारी टूटे हुए खंभे को उखाड़कर नया लगाने में जुटे हुए हैं।

अमृत विचार में 3 दिन पहले इस खंभे के गलने से कभी भी टूटकर गिरने और बड़े हादसे की आशंका जताई थी। स्थानीय लोगों ने अमृत विचार को बताया था कि एक साल से खंभे को बदलने की मांग कर रहे थे। तमाम बार बिजली निगम के अफसरों से इस खंभे की शिकायत की गई थी लेकिन पिछले साल से यह खंभा लोगों को खतरा बना हुआ था।

लोगों में दहशत थी कि कहीं खंभा टूटकर गिरा तो,  हाईटेंशन लाइन टूटने से सड़क पर बड़ा हादसा न हो जाए। इसीलिए लोगों ने खुद ही खंभे को जंजीरों से बांध भी रखा था ताकि कभी खंभा टूट कर गिरे तो हादसे से बचा जा सके। अमृत विचार में खबर छपने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए शनिवार को इस खंभे को बदलने का काम शुरू करा दिया है। बिलासपुर गेट के लोगों का कहना है की अमृत विचार अखबार की वजह से हमारी समस्या का समाधान होने जा रहा है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हम लोग साल से शिकायतें कर रहे थे अमृत विचार की खबर ने तीन दिन में खंभा बदलवा दिया है।