बदायूं: पैसों के आगे दम तोड़ते रिश्ते… 1500 रूपये के लिए ले ली बड़े भाई की जान

बदायूं, अमृत विचार। बदायूं में थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर निवासी जाकिर उम्र 35 पुत्र अब्दुल पर छोटे भाई जाबिर के 1500 सौ रुपये उधार थे। उसी को लेकर जाबिर घर पर अपनी भाभी से रुपये मांगने लगा और अपनी भाभी को गालियां देने लगा। हालात बेकाबू देख जाकिर की पत्नी ने अपने पति …
बदायूं, अमृत विचार। बदायूं में थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर निवासी जाकिर उम्र 35 पुत्र अब्दुल पर छोटे भाई जाबिर के 1500 सौ रुपये उधार थे। उसी को लेकर जाबिर घर पर अपनी भाभी से रुपये मांगने लगा और अपनी भाभी को गालियां देने लगा। हालात बेकाबू देख जाकिर की पत्नी ने अपने पति को फोन कर बुला लिया। जाकिर के आते ही आरोपी जाबिर अपने भाई से भिड़ गया।
दोपहर सवा तीन बजे करीब घर पर जाबिर ने चाकू निकाला और अपने बड़े भाई पर प्रहार करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपने सगे भाई की ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार कर हत्या कर दी। जाकिर की मौत से पूरे परिवार सहित पूरे सैदपुर कस्बे में मामले की चर्चा है।थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जाता है कि आरोपी नशे का आदी था।