मुरादाबाद: चलती कार बनी आग का गोला, दो भाइयों ने कूद कर बचाई जान

मुरादाबाद: चलती कार बनी आग का गोला, दो भाइयों ने कूद कर बचाई जान

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ रोड पर एसपी सिटी ऑफिस के सामने चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार सवार दो भाइयों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राम गंगा विहार निवासी अचल त्यागी राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हैं। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ रोड पर एसपी सिटी ऑफिस के सामने चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार सवार दो भाइयों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राम गंगा विहार निवासी अचल त्यागी राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हैं।

शुक्रवार दोपहर वह अपनी ऑल्टो कार से छोटे भाई दीपक त्यागी के साथ किसी काम से नया मुरादबाद जा रहे थे। एसपी सिटी ऑफिस के सामने से अचानक उनकी कार के इंजन से धुआं उठने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक कार से लपटें उठने लगीं। दोनों भाइयों ने किसी तरह से कूद कर जान बचाई। बीच सड़क पर आग का गोला बनी कार को देख पीछे चल रहे वाहनों के चालकों में भी हड़कंप मच गया। देखते ही देखते हाईवे पर जाम लग गया। कार स्वामी ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी।

कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक सहंसरवीर सिंह ने बताया कि कार में आग लगने से कांठ रोड पर जाम लग गया था। जली कार को सड़क किनारे कराने के बाद यातायात चालू करा दिया गया। घटना की वजह से करीब आधे घंटे तक जाम के हालात बने रहे। इस दौरान रूट डायवर्ड कर कांठ की ओर जाने वाले वाहनों को कमिश्नर आवास के सामने वाली सड़क से गुजारा गया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री