बरेली: ऊर्जा मंत्री का आदेश हवा में, सबस्टेशनों पर नहीं लगाया गया कटौती का रोस्टर

बरेली: ऊर्जा मंत्री का आदेश हवा में, सबस्टेशनों पर नहीं लगाया गया कटौती का रोस्टर

बरेली, अमृत विचार। पिछले सप्ताह ऊर्जा मंत्री ने बरेली मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई गई थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि शहर से लेकर देहात तक में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया कराए जाए। 24 घंटो में कितनी कटौती की गई उसका …

बरेली, अमृत विचार। पिछले सप्ताह ऊर्जा मंत्री ने बरेली मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई गई थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि शहर से लेकर देहात तक में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया कराए जाए। 24 घंटो में कितनी कटौती की गई उसका रोस्टर हर सबस्टेशन पर लगाया जाए लेकिन अभी तक किसी भी उपकेन्द्र पर बिजली कटौती का रोस्टर नहीं लगाया है।

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बीते शुक्रवार को बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत व बरेली जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी। मंत्री ने निर्देश दिए थे कि बरेली को ऊर्जा की दृष्टि से स्मार्ट बनाया जाए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए सभी फीडरों पर संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति का रोस्टर चस्पा कराने के भी निर्देश दिए थे।  अभी तक शहर के किसी भी उपकेन्द्र पर बिजली कटौती का रोस्टर नहीं चस्पा किया गया है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऊर्जा मंत्री के प्रभार वाले जिले में बिजली अधिकारी किस तरह की लापरवाही कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को विकास भवन में होने वाली बैठक में यह मुद्दा जनप्रतिनिधि उठा सकते हैं। वहीं शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री शहर में मौजूद रहेंगे। इसको लेकर बिजली अधिकारी पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे।

शहर में लगभग 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है। उपकेन्द्र पर अभी तक रोस्टर लगे हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। जांच कराने के बाद अगर रोस्टर नहीं लगा है तो उसे लगवाया जाएगा। -विकास सिंघल, शहर अधीक्षण अभियंता

संविदा कर्मचारियों की हड़ताल वापस, काम पर लौटे
कई सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करने लखनऊ गए संविदा कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस कर ली है। हांलकि उनका क्रमिक अनशन अभी जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक के खिलाफ पिछले कई दिनों से बिजली महकमे के अधिकारियों से लेकर संविदाकर्मियों में भी रोष है। सोमवार को वह धरना प्रदर्शन करने के लिए 600 संविदा कर्मचारी लखनऊ कूच कर गए थे। मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिसके बाद गुरूवार को अधिकारियों से वार्ता के बाद कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है लेकिन क्रमिक अनशन चलता रहेगा।

उपकेन्द्रों पर पुलिस बल तैनात करने की मांग
विद्युत उपकेंद्र पर पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए विद्युत वितरण खंड तृतीय के उपखंड अधिकारी ने सुभाष नगर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि बिजली उपकेंद्र सराय तलफी पर कार्यरत संविदा निविदा लाइन स्टाफ धरना प्रदर्शन के लिए लखनऊ गए हैं। जिसके चलते बिजली आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे उपभोक्ता में जनाक्रोश होने की संभावना है। इसको लेकर विद्युत उपकेंद्र पर पुलिस बल उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे किसी प्रकार की घटना ना हो।