तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट, एडीएम वित्त ने अस्पताल का किया निरीक्षण

रायबरेली। कोविड की तीसरी लहर की बढ़ती संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ स्वस्थ्य महकमा होमवर्क में जुट गया है। इसी के चलते गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला अस्पताल के ओपीडी, टेलीमेडिसिन सेंटर, इमरजेंसी वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ को डेंगू, मलेरिया …
रायबरेली। कोविड की तीसरी लहर की बढ़ती संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ स्वस्थ्य महकमा होमवर्क में जुट गया है। इसी के चलते गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला अस्पताल के ओपीडी, टेलीमेडिसिन सेंटर, इमरजेंसी वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ को डेंगू, मलेरिया तथा जल जनित बीमारियों से निपटने के निर्देश दिए।
कोरोना तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रेम कुमार उपाध्याय ने जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड (पीकू वार्ड), जनरल वार्ड व जिला अस्पताल टेलीमेडिसिन का निरीक्षण कर इन्हें दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनके श्रीवास्तव को डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि के मरीजों का टेस्ट कराकर उनका समुचित इलाज करने तथा कोविड-19 संक्रमित सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए समस्त तैयारियां दुरूस्त रखने को कहा है।
साथ ही पीकू वार्ड में मानीटर सहित वेंटिलेटर युक्त मशीन की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। चिकित्सकों को निर्देश देते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है। जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की गति को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण लगवाकर शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। डेंगू, मलेरिया आदि मच्छरजनित बीमारियों से जुड़ी सभी दवाओं की व्यवस्थाओं को समुचित व्यवस्थाओं के साथ पूर्ण रखने के निर्देश दियए गए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने सहित पैथालाजी लैब के सम्बन्ध में इंचार्ज व मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.एन.के श्रीवास्तव से पूरी जानकारी ली गई। टेलीमेडिसिन के बारे में भी विस्तार से जानकारी लेने पर सीएमएस द्वारा बताया गया कि डॉ अल्ताफ की देखरेख में टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों का इलाज प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता को बनाए रखने को कहा है।