मुरादाबाद: जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में 13 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर की पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र देने के कारण कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए अगली तारीख 13 सितंबर नियत कर दी है। इस मामले में आजम खां व अब्दुल्ला आजम के डिस्चार्ज …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर की पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र देने के कारण कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए अगली तारीख 13 सितंबर नियत कर दी है। इस मामले में आजम खां व अब्दुल्ला आजम के डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र को खारिज कर कोर्ट पहले ही दोनों को झटका दे चुकी है।
मामला दिसंबर 2019 का है। दरअसल रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने कब्जा किया था। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री व रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को शिकस्त दी थी। आजम खां की जीत पर जगह-जगह उनके स्वागत समारोह में जलसे का आयोजन किया गया था। दिसंबर 2019 में कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कालेज में जलसे का आयोजन किया गया था।
आरोप है कि अपने भाषण के दौरान आजम खां ने फिल्म अभिनेत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। बाद में इस मामले में कटघर थाने में आजम खां, अब्दुल्ला आजम व मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन समेत अन्य सपाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बाद में इस मामले की विवेचना रामपुर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिस पर आजम व अब्दुल्ला आजम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आपत्ति जाहिर करते हुए डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे पिछली तारीख को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब इस मामले में सबूत पेश होने हैं। शासकीय अधिवक्ता मनीष भटनागर ने बताया कि बुधवार को इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी थी लेकिन स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल होने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामल में 13 सितंबर को सुनवाई होगी।