खटीमा: 2.26 ग्राम स्मैक के साथ बरेली निवासी तस्कर गिरफ्तार

खटीमा: 2.26 ग्राम स्मैक के साथ बरेली निवासी तस्कर गिरफ्तार

खटीमा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र में बरेली व पीलीभीत जिले के साथ ही नेपाल के रास्ते भी तस्कर स्मैक की खेप ला रहे हैं। पुलिस ने यूपी के बरेली जिले के एक व्यक्ति को 2.26 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में इस धंधे में लगे लोगों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण …

खटीमा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र में बरेली व पीलीभीत जिले के साथ ही नेपाल के रास्ते भी तस्कर स्मैक की खेप ला रहे हैं। पुलिस ने यूपी के बरेली जिले के एक व्यक्ति को 2.26 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में इस धंधे में लगे लोगों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की चर्चा है।

बता दें कि सीमांत क्षेत्र में तेजी से स्मैक के सौदागर सक्रिय होने के मामले कुछ समय से बढ़ गए हैं। इसके खिलाफ पुलिस की टीमें निरंतर अभियान चला रही हैं। इसके बावजूद बाहरी क्षेत्र से तस्कर स्मैक की खेप लेकर आ रहे हैं। ताजा मामले में एसआई पंकज सिंह महर के नेतृत्व में टीम ने सोमवार की दोपहर को वार्ड संख्या एक स्थित आम की बगिया के पास सड़क किनारे घेराबंदी कर यूपी के जिला बरेली, थाना फरीदपुर के मोहल्ला परा निवासी इंदल सिंह को गिरफ्तार किया।

जिसके कब्जे से 2.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर, बताया गया कि पुलिस टीम ने इस धंधे में लिप्त लोगों के नेटवर्क के बारे में आरोपी से पूछताछ की। पुलिस धंधे में लिप्त लोगों के बारे में तत्थ जुटा रही है।