बरेली: बारिश थमने के साथ रोड चौड़ीकरण और मरम्मत के काम शुरू

बरेली: बारिश थमने के साथ रोड चौड़ीकरण और मरम्मत के काम शुरू

बरेली, अमृत विचार। मानसून सीजन के समापन की ओर बढ़ने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण और पैच वर्क के काम शुरू करा दिए गए हैं। सोमवार को चौकी चौराहे से गांधी उद्यान के पास सड़क चौड़ीकरण का काम प्रारंभ हो गया। साथ ही चौकी चौराहे पर गड्ढों को भरने के लिए मरम्मत का कार्य भी …

बरेली, अमृत विचार। मानसून सीजन के समापन की ओर बढ़ने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण और पैच वर्क के काम शुरू करा दिए गए हैं। सोमवार को चौकी चौराहे से गांधी उद्यान के पास सड़क चौड़ीकरण का काम प्रारंभ हो गया। साथ ही चौकी चौराहे पर गड्ढों को भरने के लिए मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि किला क्रॉसिंग से अलखनाथ मंदिर रोड पूरी तरह से जर्जर हालात में है। जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को मिट्टी से भर दिया है। ऐसे में सड़क पर चलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी है।

बरसात की वजह से सड़कों और पैच वर्क के काम नहीं हो पा रहे थे। अब 15 सितंबर तक मानसून सीजन रहेगा। इसके बाद रोड बनाने के लिए हॉटमिक्स के काम प्रारंभ हो जाएंगे। चूंकि यह सीजन खत्म होने की कगार पर है इसलिए चौकी चौराहे से गांधी उद्यान की ओर सड़क चौड़ीकरण का काम प्रारंभ करा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय की ओर सड़क के एक साइड में खुदाई शुरू कर दी गई है। हालांकि यहां पत्थर की बजरी सड़क पर पड़ी होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

वहीं अलखनाथ मंदिर रोड के निर्माण के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं। मुसीबत बन चुकी इस रोड से गुजरना लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धूप में धूल उड़ने से लोग एलर्जी, खांसी जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। बारिश हो जाए तो यह सड़क दोपहिया वाहन चालकों को जख्मी कर रही है। सवारी से भरे रिक्शा या ई-रिक्शा इस रोड से गुजर जाए तो यात्रियों के लिए मुसीबत बनी है।

15 सितंबर के बाद सड़कों के निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। अलखनाथ मंदिर रोड पर अभी कनेक्शन करने बाकी रह गए हैं। इस काम के पूरा होने के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाएगा। — रूसंजय कुमार सिंह, एक्सईएन, जल निगम