बरेली: कोरोना काल में 450 वीडियोज के जरिए दी छात्रों को शिक्षा, मिला सम्मान

बरेली: कोरोना काल में 450 वीडियोज के जरिए दी छात्रों को शिक्षा, मिला सम्मान

बरेली, अमृत विचार। बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। परंपरागत शिक्षण विधि के अलावा लीक से हटकर इस दिशा में कार्य करने वाले शिक्षकों को हाल ही में शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया है। फरीदपुर नगला के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अमित शर्मा …

बरेली, अमृत विचार। बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। परंपरागत शिक्षण विधि के अलावा लीक से हटकर इस दिशा में कार्य करने वाले शिक्षकों को हाल ही में शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया है। फरीदपुर नगला के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अमित शर्मा को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कोरोना काल में उन्होंने 450 वीडियोज बनाकर बच्चों की पढ़ाई कराई थी।

डा. अमित ने स्वरचित कॉमिक्स के माध्यम से बच्चों को रोचक और आकर्षक तरीके से पढ़ा रहे हैं। इसके अलाव निरक्षर लोगों को शिक्षित करने का प्रयास भी कर रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर सहयोगी शिक्षकों व पूर्व छात्रों की मदद से अभियान चलाकर लोगों को शिक्षित कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से स्कूल में डा. अंबेडकर मुक्त पुस्तकालय की स्थापना भी कराई है। यहां 400 से ज्यादा पुस्तकें, कॉमिक्स, मैग्जीन सहित अनेक प्रकार की पुस्तकें रखी गई हैं।

पुस्तकालय में हर वर्ग के लोगों की रुचि को ध्यान में रखकर अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। कोरोना काल में छात्रों को विषय समेत अतिरिक्त खूबियों को निखारने के लिए अब तक अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, नृत्य के 400 से ज्यादा वीडियो तैयार कर चुके हैं। जो बच्चों को सोशल मीडिया के जरिए भेजी जाती है। बच्चों को अब बगैर सरकारी सहायता के वे कंप्यूटर और लैपटॉप आदि डिजिटल उपकरणों के जरिए शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज