अल्मोड़ा: रेल सेवा से जुड़ेगी सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा – धामी
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा दौरे के दौरान अल्मोड़ा को शीघ्र रेल सेवा से जोड़ने की घोषणा की। कहा कि अल्मोड़ा प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी है, जहां हमारी पौराणिक धरोहरों को संजोने के लिए वर्षों से कार्य किए जाते रहे हैं। इस नगरी को रेल सेवा से जोड़ने के लिए …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा दौरे के दौरान अल्मोड़ा को शीघ्र रेल सेवा से जोड़ने की घोषणा की। कहा कि अल्मोड़ा प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी है, जहां हमारी पौराणिक धरोहरों को संजोने के लिए वर्षों से कार्य किए जाते रहे हैं। इस नगरी को रेल सेवा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखने वाली है। इसके अलावा उन्होंने और भी घोषणाएं कीं।
जन आशीर्वाद रैली के तहत रैमजे इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा ने अपनी नीतियों और विकास योजनाओं के बूते प्रदेश की जनता का विश्वास जीता है। जनता के इसी विश्वास के बूते भाजपा प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड को देश का नंबर वन राज्य बनाया जाए।
राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रही है। राज्य में अफसरों की जवाबदेही तय करने के साथ अफसरशाही पर रोक लगाने के लिए कई फेरबदल किए हैं। कोरोना संक्रमण से से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर सेक्टर में करोड़ों रुपए के पैकेज दिए हैं। मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत सभी जिलों में कैंपों का आयोजन शुरू कर दिया है। जनसभा को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, बिशन सिंह चुफाल ने भी संबोधित किया।