हल्द्वानी: ई रिक्शा चालकों की अभद्रता पर भड़के व्यापारी, मुखानी चौराहे पर किया प्रदर्शन

हल्द्वानी: ई रिक्शा चालकों की अभद्रता पर भड़के व्यापारी, मुखानी चौराहे पर किया प्रदर्शन

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई द्वारा सोमवार को मुखानी चौराहे पर ई रिक्शा वालों की अराजकता के खिलाफ प्रदर्शन कर मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार का घेराव किया गया। इस दौरान व्यापारी प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि ई रिक्शा वालों के द्वारा मुखानी चौराहे पर सवारी भरने के नाम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई द्वारा सोमवार को मुखानी चौराहे पर ई रिक्शा वालों की अराजकता के खिलाफ प्रदर्शन कर मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार का घेराव किया गया।
इस दौरान व्यापारी प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि ई रिक्शा वालों के द्वारा मुखानी चौराहे पर सवारी भरने के नाम पर अराजकता की जाती है।

महिलाओं को फब्तियां कसी जाती है, इसके खिलाफ आवाज उठाने पर व्यापारियों से गाली गलौज की जाती है और जब स्थानीय व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने मुखानी चौराहे पर प्रदर्शन कर पुलिस से मुखानी लालबत्ती चौराहे के नियमानुसार 200 मीटर तक ई रिक्शों के संचालन पर पाबंदी लगाने की मांग की। व्यापारियों का कहना था की अत्यधिक ई रिक्शा चालक नशा कर रिक्शा चलाते है।साथ ही व्यापारियों ने अतिशीघ्र मामले पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री नवनीत राणा, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे,युवा महानगर अध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री कृष्णा फुलारा, संदीप गुप्ता, उमेश कश्यप, साहिल चौहान, अतुल प्रताप, भावेश कांडपाल,अशोक सिंह आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।