रामपुर: आजम खां के समर्थन में उतरे अजीज कुरैशी, योगी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने रामपुर में सपा सांसद आजम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा और उनके बेटे अदीब आजम के साथ उनके परिवार से मुलाकात कर हालचाल जाना। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा वो रामपुर आजम खां के …
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने रामपुर में सपा सांसद आजम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा और उनके बेटे अदीब आजम के साथ उनके परिवार से मुलाकात कर हालचाल जाना।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा वो रामपुर आजम खां के परिवार से मिलने और हालचाल जानने के लिए आये हैं डेढ़ साल कोरोना की वजह से घर से नहीं निकले। कहा लेकिन सरकार ने आजम खां के साथ जो ज़ुल्म,ज़्यादती और टॉर्चर किया है और जो ज़ालिमाना पॉलिसी हुकूमत कर रही है और जो ज़ुल्म किया है वो किसी ने आजतक नहीं किया वो कहने की ज़रूरत नहीं है मेरे बयान आते रहते हैं शायद गवर्नमेंट को शर्म आये चुल्लू भर पानी में डूब मरने के लिए तो इंसाफ मिले।
जौहर यूनिवर्सिटी पर कहा कि मुलायम सिंह की सरकार में विधानसभा में पास करने के बाद दस साल तक मंजूरी नहीं दी गई और पेंडिंग में रही। यह मुलायम सिंह ने पास की और आजम खां ने बनाई है मैंने कोई तीर नहीं मारा।कहा कोई यूनिवर्सिटी को नहीं ख़त्म कर सकता कहा उस पर इतना सख्त फैसला है कि उसको ख़त्म नहीं कर सकते।
यह सिर्फ ज्यादती कर सकते हैं बस यह कर सकते हैं लेकिन यूनिवर्सिटी के वजूद को नहीं खत्म कर सकते हैं।इस सबके लिए रामपुर के लोगों को आगे आना चाहिए था आग लगा देते, सड़कों पर आते और सरकार को चलने न देते यह करना चाहिए था। कहा कानून हाथ में लेने की बात नहीं है। आप सत्याग्रह करते,घेराव करते।जनता को प्रदर्शन करने के लिए कोई पाबंदी नहीं है अगर लोगों में दम होता तो ताकत दिखाते।
एक आदमी ने जिसके लिए पूरी जिंदगी खत्म कर दी हो और लगा दी हो यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए खून पसीना एक किया हो उसके पीछे हम खड़े हैं और उसको खत्म नहीं होने देंगे जो ख्वाब देखा है उसका पूरा करेंगे।इतना जुल्म कहीं नहीं हुआ इतनी बेईमानी इतनी डकैती कभी किसी ने नहीं की होगी।
कहा यूनिवर्सिटी को मैंने अप्रूवल दिया कोई कारनामा नहीं किया कोई बहुत बड़ा तीर नहीं मारा जो मुझे करना चाहिए था वो किया एक सच्चे हिंदुस्तानी के तौर पर यूनिवर्सिटी को अप्रूवल दिया है किसी को भी करना चाहिए था कहा कि जिस आदमी में सच्चाई होती हर आदमी करता।
आजम खान के खिलाफ कार्यवाही और रिहाई पर कहा कि यह इंसान और शैतान की लड़ाई है एक तरफ राक्षस,शैतान,खून पीने वाले दरिंदे हैं एक तरफ इंसान है उसकी लड़ाई है जो होना है हो रहा है जहाँ सरकार पीछे लगी हो कोर्ट को मजबूर किया जाए एक के बाद एक मुक़दमे क़ायम हो और रिवाईव कर दिए जाएं उसके लिए बस दुआ कर सकते हैं।