बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे कार और बाइक की भिड़त में दो की मौत

बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे कार और बाइक की भिड़त में दो की मौत

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर कार व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित …

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर कार व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार की शाम करीब छह बजे बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर बुलेट मोटरसाइकिल व वैगनआर कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों में अकबरपुर पाली निवासी अजय कुमार पुत्र मक्खन सिंह 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिसाठ निवासी दूसरा साथी छत्रपाल सिंह पुत्र कालू (43) गंभीर रूप घायल हो गया।

पुलिस ने घायल को उपचार के लिए बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। बालकिशनपुर चौकी इंचार्ज ललित मोहन शर्मा ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वहानों को अपने कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।