Weather Update: यूपी के ज्यादातर जिलों में शाम तक बारिश होने के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को ज्यादातर हिस्सों में शाम तक बारिश होने की संभावना है। बारिश की संभावना पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक बनी हुई है। कई जिलों में तेज बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, जिन शहरों में दोपहर …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को ज्यादातर हिस्सों में शाम तक बारिश होने की संभावना है। बारिश की संभावना पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक बनी हुई है। कई जिलों में तेज बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, जिन शहरों में दोपहर तीन बजे तक बारिश की संभावना है वे जिले हैं, इटावा, औरैया, जालौन, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, कन्नौज, फर्रुखाबाद, उन्नाव, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, रायबरेली, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली और सहारनपुर। इन जिलों में बारिश के दौरान 50 किलो मीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा के झोंके भी चल सकते हैं।
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी…
दूसरी तरफ कई जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी हवा के तेज झोंकों और बारिश के दौरान लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गयी है।
पढ़ें: उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिवंगत एक्टर को कहा ‘प्रयागराज का गौरव’, जानें क्यों…
इन जिलों में अलर्ट जारी…
बता दें कि कासगंज, बदायूं, संभल, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, बरेली, पीलीभीत, मेरठ और बागपत ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के दौरान 87 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जाहिर की गयी है।
वहीं, पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में हुई बारिश की बात करें तो मेरठ में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है। मेरठ में 40 मिमी जबकि नजीबाबाद में 14 मिमी बारिश दर्ज की गयी। बाकी शहरों में कोई बारिश दर्ज नहीं की गयी है।