हल्द्वानी: यूओयू में ग्रीष्मकालीन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

हल्द्वानी: यूओयू में ग्रीष्मकालीन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। यहां 30 नवंबर तक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के करीब 92 विषयों में प्रवेश ले सकेंगे। यूओयू में बुधवार से स्नातक के 12, स्नातकोत्तर के 31, डिप्लोमा के 16 व प्रमाणपत्र के 33 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। यहां 30 नवंबर तक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के करीब 92 विषयों में प्रवेश ले सकेंगे।

यूओयू में बुधवार से स्नातक के 12, स्नातकोत्तर के 31, डिप्लोमा के 16 व प्रमाणपत्र के 33 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन माह तक बिना लेट फीस के प्रवेश दिया जाएगा। स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों में बीते साल से सेमेस्टर प्रणाली लागू हो चुकी है। प्रथम या द्वितीय सेमेस्टर/वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी बिना परीक्षा परिणाम के अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे।

प्रवेश प्रभारी डॉ. एमएम जोशी ने बताया कि प्रवेश लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं के पास अपनी ई-मेल आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यूओयू हर घर तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। साथ ही उच्च शिक्षा से कोई वंचित न रहे, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे